अभियुक्त धोखाधड़ी के मामले में चल रहा था वांछित, जेल भेजा
दानिश खान
एटा (जलेसर) । कोतवाली में धोखाधड़ी के मामले में पंजीकृत मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह राठौर के निर्देश पर व थाना प्रभारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में वांछित व वारंटीओं की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 8 माह पूर्व में नगर के मोहल्ला हथौड़ा निवासी शमशाद पुत्र सरदार अली ने धोखाधड़ी करने पर विनय कुमार शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी टिटौता उर्फ वीरगांव थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर सहित 3 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिस पर उप निरीक्षक कमल सिंह कांस्टेबल परमवीर सिंह ने वांछित अभियुक्त विनय कुमार शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार करके भेजा जेल है।