संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार रात 25000 के इनामिया शातिर को रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। 9 माह पूर्व एक्सिस बैंक के एटीएम से हुई चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। इसके पास से 5060 रुपयों के साथ एक तमंचा भी बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया जीटी रोड अरूणा नगर के पास से 9 माह पूर्व एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख 5 हजार 500 चोरी किए गए थे। जिसमें पूर्व में एक महिला अभियुक्त समेत पांच अभियुक्तों को 18 लाख 42 हजार नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी घटना में शाकिब पुत्र उमर मोहम्मद निवासी अदरौला थाना हमीन जनपद पलवल हरियाणा वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे पुल के पास से उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस और एटीएम से चोरी किए हुए 5 हजार 60 रूपये बरामद किए ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध सिंह, चंद्र शेखर,राहुल लौर, सत्येंद्र कुमार, जयवीर सिंह आदि शामिल रहे।
कोतवाली नगर पुलिस ने 25000 के इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment