संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जनपद एटा के विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई। एडीओ पंचायत संजय शर्मा की अध्यक्षता में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर सर्वसम्मति से निर्वाचन कराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एटा अध्यक्ष प्रभात कुमार, महामंत्री दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती नर्वेश,प्रांतीय प्रतिनिधि नवनीत सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजम्मिल खान के साथ संगठन के अन्य पदों पर चुनाव किया गया। नवीन कार्यकारिणी का गठन कर प्रस्ताव प्रांतीय कार्यकारिणी को प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में मुनेश कुमार गुप्ता, अभिजीत सिंह, रजनीश कुमार, गौरव सिंह, रितेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार आदि ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisements