UP: एटा डिपो के चालक की मारपीट कर, शौहदे फरार

UP: एटा डिपो के चालक की मारपीट कर, शौहदे फरार

Sumit Garg
2 Min Read

जैथरा, एटा (प्रदीप यादव) एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में कार सवार बस चालक की मारपीट कर रफूचक्कर हो गए। सवारियां ने साहस दिखाते हुए किसी तरीके से चालक को बचाया। सवारियों के साथ थाने में पहुंचकर चालक परिचालक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

घटनाक्रम के अनुसार कस्बा जैथरा से 2 किलोमीटर पीछे एटा डिपो के चालक रजनीश कुमार की कार सवार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। बस में सवार यात्रियों ने बताया साइड को लेकर कोई मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर गुस्साए कार सवार शौहदों ने फिल्मी स्टाइल में हमला कर दिया। जिससे बस चालक घायल हो गया। बस में सवार यात्रियों ने किसी तरीके से बस चालक को बचाया। बस चालक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

See also  जयपुरिया कॉलोनी में धूमधाम से मनी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा

अभी 4 दिन पूर्व फर्रुखाबाद डिपो के चालक परिचालक ने फोर्ट डिपो आगरा के चालक दुर्गेश की बुरी तरीके से मारपीट की थी। फर्रुखाबाद डिपो के खुलेआम गुंडई करने वाले इन चालक परिचालक पर अभी तक कोई भी विभागीय कार्यवाही न करना जिम्मेवार अधिकारियों के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाला है। हालांकि जैथरा पुलिस ने चालक परिचालकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।

निगम की बसों में लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं से यात्रियों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। अभी तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में आम आदमी के लिए सबसे सुरक्षित यात्रा मानी जाती थी। लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से निगम की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं।

See also  आगरा आम आदमी पार्टी ने की महिला अपराधों पर आवाज बुलंद

थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामला अभी संज्ञान में नहीं है। चालक की तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

See also  आगरा में सोने-चांदी के बड़े कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां आयकर विभाग का छापा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment