प्रदीप यादव जैथरा, एटा
हर रोज नए विवाद, थाना अध्यक्ष पर उठे सवाल
आम जनमानस में पुलिस ने खोया भरोसा
थाना अध्यक्ष नहीं संभाल पा रहे हैं थाना क्षेत्र के बिगड़े हालात
कस्बा जैथरा में दीपावली के दिन दो पक्षों में हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था, कि शुक्रवार को एक और नया विवाद सामने आ गया। नए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग लोग भारी संख्या में एक घर पर चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैसे हालात दिख रहे हैं, उससे नगर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं । नगर एवं थाने में लगातार मामलों के सामने आने के बाद प्रभारी निरीक्षक की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। थाना प्रभारी जनता की नजर में पूरी तरह फेल हो गए हैं। जन चर्चा है जैथरा थाना प्रभारी पर न तो अपना घर (थाना) संभल रहा है और न हीं थाना क्षेत्र । लगातार मामले सामने के आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है, वहीं पुलिस अफसर थाना प्रभारी पर अपनी रहमत बनाए हुए हैं। इन मामलों के अलावा थाना प्रभारी के अनुचित फैसले भी जनता की जुबान पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर कस्बा जैथरा के हालातों को बयां करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो मोहल्ला पालीवालान में दो जातियों के बीच हुए संघर्ष के बताए जा रहे हैं। जिसमें एक पक्ष क्षत्रिय समाज से दूसरा पक्ष शाक्य समाज से जुड़ा है। वायरल वीडियो में दबंग लोग एक मजलूम के घर पर लाठी डंडों से लैस होकर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे पक्ष के लोग डरे ,सहमे और भयभीत नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में एक युवक दूसरे युवक का गला कसकर दवाये हुए हैं और एक महिला व अन्य लोग उसे छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। मजलूम उसकी पकड़ से छूट नहीं पा रहा है। एक अन्य वीडियो में एक पक्ष के लोग छत पर खड़े हैं, नीचे से पुकार लगाई जा रही है। आप थाने चलकर तहरीर दो लेकिन छत पर चढ़े लोग पुलिस पर भरोसा न होने की बात कह रहे हैं। इन हालातो में ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि थाना पुलिस से आम आदमी का भरोसा उठ चुका है।