खेलों से होता है शारीरिक और बौद्धिक विकास: विवेक गुप्ता, 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Sumit Garg
2 Min Read

संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा

नगर पंचायत जैथरा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री विनोद कुमार गुप्ता की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को शुभारंभ किया गया। 16 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव- देहात, तहसील व जिले के अलावा गैर जनपदीय कई टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को 51000 रु उपविजेता को 21000 रुपए का पुरस्कार राशि दी जाएगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत 1 गेंद खेलकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।इसलिए हमें खेलो में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे हमें आगे बढ़ने की ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे और सर्वांगीण विकास किया जा सकेगा।
उद्घाटन मैच जैथरा पुलिस एकादश व केनरा बैंक के मध्य खेला गया, जिसमें जैथरा पुलिस एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केनरा बैंक की टीम ने निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाए जिसके जवाब में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जैथरा पुलिस एकादश की टीम ने 4 विकेट खोकर 13 ओवर में जीत हासिल कर ली।
एस एस एस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणजीत यादव ने पूरे मैच का लाइव प्रसारण दर्शकों को सुनाया। अंपायरिंग का दायित्व अरुण यादव व राजकुमार ने संभाला ।रोमांस से भरपूर व क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दीवानगी, चौकों और छक्कों पर मिलने वाली तालियां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रहीं।
उद्घाटन मैच के अवसर पर डॉ अनुपम गुप्ता, तुल्ली गुप्ता, सोनू भामाशाह, बलभद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, सुमित गुप्ता उर्फ कुलकुल्ले , पंकज शर्मा, पम्मी लाला ,आशीष चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

See also  Etah: बिजली के खंभों पर लगे होर्डिंग्स: मौत का खुला आमंत्रण
See also  महिला ने फांसी लगाकर दी जान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *