अग्रभारत,
जैथरा – कस्बा जैथरा के देहात क्षेत्र परौली सुहागपुर में पत्रकार रनवीर गुप्ता के पिता रामभरोसे लाल गुप्ता (बाबू जी), 106 वर्ष की आयु में दिन मंगलवार को दिनांक 24/10/2023 को सांय 6:30 बजे अकशमात मृत्यु हो गई उनके अंतिम संस्कार में उनके पुत्र रनवीर गुप्ता (पत्रकार) , बलवीर गुप्ता , उदयवीर गुप्ता के द्वारा किया गया। निधन पर संवेदना व्यक्त करने वालो में आदर्श नगर पंचायत चैयरमेन विवेक कुमार गुप्ता , डा. अनुपम गुप्ता , सोविल गुप्ता , शिवकुमार गुप्ता , श्रीपाल सिंह यादव , सभासद रमेश चंद्र गुप्ता, प्रवीन सक्सैना जैथरा , मनोज गुप्ता बजाज मोटर्स , विनोद गुप्ता, रतन सिंह यादव, रामदेव गुप्ता, दीपक गुप्ता, रामौतार जोशी, आदि लोग शामिल हुए। लोगों ने उन्हें एक सच्चे समाज सेवक व हितैषी बताया और संवेदना व्यक्त की उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए ग्रामवासियों के लोगों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अंतिम प्रणाम किया।