पत्रकार रनवीर गुप्ता के पिता का आकस्मिक निधन

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

जैथरा – कस्बा जैथरा के देहात क्षेत्र परौली सुहागपुर में पत्रकार रनवीर गुप्ता के पिता रामभरोसे लाल गुप्ता (बाबू जी), 106 वर्ष की आयु में दिन मंगलवार को दिनांक 24/10/2023 को सांय 6:30 बजे अकशमात मृत्यु हो गई उनके अंतिम संस्कार में उनके पुत्र रनवीर गुप्ता (पत्रकार) , बलवीर गुप्ता , उदयवीर गुप्ता के द्वारा किया गया। निधन पर संवेदना व्यक्त करने वालो में आदर्श नगर पंचायत चैयरमेन विवेक कुमार गुप्ता , डा. अनुपम गुप्ता , सोविल गुप्ता , शिवकुमार गुप्ता , श्रीपाल सिंह यादव , सभासद रमेश चंद्र गुप्ता, प्रवीन सक्सैना जैथरा , मनोज गुप्ता बजाज मोटर्स , विनोद गुप्ता, रतन सिंह यादव, रामदेव गुप्ता, दीपक गुप्ता, रामौतार जोशी, आदि लोग शामिल हुए। लोगों ने उन्हें एक सच्चे समाज सेवक व हितैषी बताया और संवेदना व्यक्त की उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए ग्रामवासियों के लोगों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अंतिम प्रणाम किया।

See also  Etah News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 14 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग
See also  एटा: चोरों की नाकाम कोशिश; नगला सुखदेव में ट्रांसफार्मर चोरी का मामला, ग्रामीणों में हड़कंप!
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment