संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
उत्तर प्रदेश में जहां प्रदेश सरकार आम जनमानस के लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा कर रही है ।वही जनपद एटा के जैथरा स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा नजर आ रहा है। सरकार की ओर से मरीज को दवाइयों और बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिए प्रति माह लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, मगर जिम्मेदारों की लापरवाही किसी गरीब की जान पर कभी भी भारी पड़ सकती है।
जैथरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की पोल खोलता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जनवरी रात 10:00 का बताया जा रहा है। कस्बा निवासी विजय कुमार अपनी 3 वर्षीय बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जिसके पेट में दर्द हो रहा था। अस्पताल में किसी कर्मचारी को न पाकर वह हैरान रह गए। जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाओ। बेबस पिता जब अपनी बेटी को लेकर वहां पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। थक हार कर वह अपनी बेटी को लेकर दोबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और वीडियो बनाना शुरु कर दिया। जहां काफी अनुनय विनय के बाद स्टाफ नर्स ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बुलाया। काफी जद्दोजहद के बाद बीमार बेटी को दवाइयां मिल सकी। इससे साफ जाहिर है कि गांव देहात से आने वाले मरीजों को इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कैसे उपचार मिल पाता होगा?
पूस की रात में बेटी के इलाज के लिए भटकता रहा पिता

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment