जैथरा में विजिलेंस टीम ने मारा छापा, 9 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

Sumit Garg
5 Min Read

संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा

एटा: आपूर्ति अधिक व राजस्व कम आने पर विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने जैथरा में बुधबार सुबह छापामार कार्यवाही की। टीम को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच विजिलेंस टीम को 9 घरों में बिजली चोरी होती मिली। जिनके विरुद्ध टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। स्वीकृत भार से अधिक भार प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं का भार बढ़ाते हुए जुर्माना की कार्यवाही गई है।
कस्बा जैथरा व देहात क्षेत्र में लाइनमैन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। विभागीय उच्चाधिकारियों एवं शासन के आदेशों के बावजूद भी बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। क्षेत्रीय लाइनमैन अपने निज स्वार्थ के कारण निगम को घाटा पहुंचाने में लगे हैं। विभागीय अधिकारियों के समक्ष इस तरह की लगातार शिकायतें पहुंच रहीं थीं। बुधवार भोर सुबह विजिलेंस एवं बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कस्बा जैथरा मोहल्ला नेहरू नगर,एटा-अलीगंज मार्ग सहित अन्य मोहल्लों तथा देहात क्षेत्र में विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान कस्बा जैथरा में तीन घरों तथा ग्राम कुल्लाहपुर बुजुर्ग में 6 घरों में बिजली चोरी पाई गई। यह लोग बेखौफ होकर बिजली चोरी कर रहे थे।टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कराकर केबल जब्त कर लीं। इन 9 लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा दो घरों में बिना विभागीय अनुमति के स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपभोग होते मिला। जिस पर टीम ने भार बढ़ाने के साथ ही, जुर्माने की कार्यवाही की है।
छपामार कार्यवाही के दौरान उपखण्ड अधिकारी,रोशन कुमार, एसआई विजिलेंस हरिकेश,अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह, संदीप कुमार व विशाल गिरी तथा लाइन स्टाफ मौजूद रहे।
एसडीओ ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ता ईमानदारी से विद्युत का प्रयोग करें। जिनके विद्युत कनेक्शन नही है,उन्हें नए संयोजन प्राप्त कर लें। बिजली चोरी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

See also  जैथरा नगर पंचायत की गुंडई: मजलूमों की जमीनों पर कब्जा, मानकों को ताख़ में रखकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण

*महीनेदारी का चलता है खेल*-
———————————-
बिजली चोरी कराने में कहीं न कहीं विभागीय लाइनमैनों की संलिप्तता रहती है। बताते हैं कि ऐसे मामलों में लाइनमैन हर माह अपने महीनेदारी लेते हैं। अफसरों के पहुंचने से पहले ये सतर्क हो जाते हैं और ऐसे लोगों को बचाने का प्रयास करते हैं। जैथरा में यह खेल चोरी छिपे खूब चल रहा है। छपामार टीम को यह लाइनमैन ही अपने हिसाब से घुमाते हैं। अपने चहेतों को बचाकर, दूसरों पर कार्यवाही कराते हैं। बुधवार को हुई कार्यवाही में ऐसा ही एक मामला सामने आने पर एक जिम्मदार अधिकारी ने उस घर की पूरी जांच कराई। हालांकि पुनः जांच की भनक लगते ही उपभोक्ता ने सतर्क होकर कट से केबल हटा ली।

See also  UP Police : लावारिस बच्ची को सिपाही ने लिया गोद

*बिजलीघर पर एक गांव का है कब्जा* –
—————————
जैथरा विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्र के गांव के लोगों का कब्जा है। इस गांव के अधिकतर युवा किसी न किसी रूप में विभाग से जुड़े हैं। यह लोग अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकर खूब वारे-न्यारे कर रहे हैं। उच्च अधिकारी इन पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। यह अपने हिसाब से विजिलेंस टीम घुमाते हैं।

*अंकुश पर नहीं है “अंकुश”* –
——————

बिजली घर जैथरा पर तैनात संविदा कर्मी के कारनामों की नगर में खूब चर्चा हो रही है। कहने को तो एक संविदा पर काम करने वाला लाइनमैन है किंतु उपभोक्ताओं के शिकायतों और निस्तारण कराने में माहिर समझा जाता है। बिल संशोधन, मीटर चेंज, नए घरेलू या व्यवसाय कनेक्शन की मंजूरी, यहां तक की अगली छापा मार करवाई कब और कहां की जाएगी सब उसी के इशारे पर किया जाता है। किस उपभोक्ता को बचाना है और किस पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बिजली घर में सब उसी की सेटिंग से चलता है। कुछ उपभोक्ताओं ने अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर से इसकी शिकायत भी की है।

See also  विकलांग बुजुर्ग दंपत्ति पहुंचा ब्लॉक, वृद्धावस्था पेंशन न मिलने से परेशान-
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
1 Comment