युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में झाड़ियों के पीछे मिला शव

Sumit Garg
2 Min Read

संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जैथरा में युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। परिजनों की खोजबीन में रात एक बजे शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हत्या के पीछे की वजह 1 लीटर पेट्रोल बताई जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार आरोपी आकाश पुत्र अनोखेलाल निवासी नगला निरू बाजार से मोटरसाइकिल पर बोतल में पेट्रोल लेकर जा रहा था। तभी चेतन के घर के सामने मोटरसाइकिल का ब्रेक लगाया, जिससे टंकी पर रखी पेट्रोल की बोतल गिर कर पिकअप के टायर के नीचे आ गई और पेट्रोल फैल गई। इसी बात को लेकर दोनों में वाद- विवाद हो गया। वाद विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने मामले को शांत करा दिया। आकाश शाम तक देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया और चेतन भी पिकअप लेकर वहां से चला गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। ढूंढते हुए परिजन करीब रात 1:00 बजे गांव जखा निवासी विनोद पुत्र डिप्टी सिंह के खेत पर पहुंचे जहां पिकअप खड़ी थी जिसके पास खून से लथपथ चेतन की लाश पड़ी हुई थी, जिसके वायीं तरफ गोली के निशान थे। खून से लथपथ लाश देखकर घर वालों में चीत्कार मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है ।आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

See also  Etah news: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, जैथरा पुलिस जांच में जुटी
See also  फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में खुफिया विभाग हुआ सक्रिय
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment