लूट के इरादे से की गई थी एटा के टैक्सी चालक की हत्या, पुलिस टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, तीन हत्यारोपी दबोचे, एक फरार, जेल भेजे

Dharmender Singh Malik
6 Min Read

आगरा (पिनाहट) । मंगलवार को डीसीपी पूर्वी सोमेन्द्र मीणा ने पिनाहट चंबल नदी किनारे 25 सितम्बर को चंबल नदी किनारे खेत मे गढ्ढे के मिले अज्ञात शव का खुलासा कर तीन हत्यारोपियों को दबोच लिया है।वहीं एक हत्यारोपी अभी फरार है। पुलिस ने हत्या रोपियों के पास से तीन तमचे भी बरामद किये हैं।डीसीपी पूर्वी ने घटना खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया है।

  • IMG 20231010 WA1831 लूट के इरादे से की गई थी एटा के टैक्सी चालक की हत्या, पुलिस टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, तीन हत्यारोपी दबोचे, एक फरार, जेल भेजे

डीसीपी पूर्वी ने हत्यारोपियो के साथ किया घटना का लाइव डेमो

पिनाहट। मंगलवार को डीसीपी पूर्वी सोमेन्द्र मीना पिनाहट थाने पहुंचे।और पकड़े गए तीनों हत्यारोपी विश्व प्रकाश उर्फ गोलू पुत्र सुखीराम जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी रैपुरा थाना निबोहरा,संजय जाटव पुत्र सियाराम उम्र 23 निवासी नीचाखेड़ा प्रतापपुरा थाना निबोहरा, करण उर्फ पोला जाटव पुत्र रामनरेश उम्र 20 निवासी बिजकोली थाना बाह को पिनाहट थाने से साथ लेकर पिनाहट चंबल नहर के बीहडी रास्ते से होकर पिनाहट चंबल नदी पर पहुंचे। और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि कार को चंबल नहर किनारे पंप हाउस के पास खड़ी कर बॉडी को करण और संजय कंधों पर रखकर लोहे के पुल के रास्ते नहर के ऊपर वाले कच्चे रास्ते से होकर चंबल नदी किनारे पहुंचे।और शव को खेत में दफनाकर दूसरे रास्ते से वापस लौट गए । वही चंबल नदी किनारे रखे पैटून पुल पर झोपड़ी में रहकर पुल की रखवाली कर रहे कर्मचारियों के डर से डेड बॉडी को चंबल नदी में बहाने से डर गए। वही एक हत्या रोपी पवन पुत्र रमाकांत उम्र 20 निवासी जगमोहन का पुरा अभी फरार चल रहा है।

See also  युवती से गैंग रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

IMG 20231010 WA1832 लूट के इरादे से की गई थी एटा के टैक्सी चालक की हत्या, पुलिस टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, तीन हत्यारोपी दबोचे, एक फरार, जेल भेजे

लूट के इरादे से की गई थी एटा के टैक्सी चालक की हत्या

पिनाहट। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि 22 सितम्बर को थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत होली पुरा में लावारिस अवस्था में मिली कार मिली। जिसकी बाहथाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।और 25 सितंबर को पिनाहट चंबल नदी किनारे राकेश गुप्ता के खेत मे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस मिला था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तो सिर मे गोली लगने से मृत्यु कि कारण निकल कर सामने आया। पुलिस ने अज्ञात मे हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।दोनों घटनाओं को आपस में जोड़ा गया तो पूरा मामला बाह थाने में अज्ञात कार के चालक की दर्ज गुमशुदगी से संबंधित निकला। जिस पर पुलिस टीम ने सर्विलास की मदद से सभी हत्यारोपियों को खोज निकाला।

शव की शिनाख्त के बाद हरकत में आई पुलिस

आगरा (पिनाहट) । शव की शिनाख्त करने पिनाहट पहुचे मृतक के बहनोई थाना बरहन के गांव चोकडा निवासी गजेन्द्र सिह ने बताया कि पिनाहट मे मिला शव उनके साले एटा के थाना धनोली कलां के गांव होरची निवासी ललित का था। ललित नोएडा के सेक्टर 37 में पत्नी कांता और दोनों बच्चों के साथ किराए पर रहता था। 20 सितंबर को फरीदाबाद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र से चार युवकों ने ऑफलाइन मुरैना के लिए कैब बुक कराई थी। ललित सुबह सवारियां लेकर निकले थे। रात आठ बजे पत्नी कांता से मोबाइल पर उनकी बात हुई।

See also  वोटर चेतना महाभियान के तहत बूथ पर पहुंचे विधायक, मतदाता सूची में युवाओं को नाम बढ़वाने का किया आह्वान

ललित ने पत्नी से कहा वह अगले दिन सुबह घर आ जाएंगे। पत्नी 21 की सुबह जागीं तो उनके मोबाइल में ललित की कई मिस्ड काल थीं। कांता का नींद के चलते फोन आने का पता नहीं चला। इसी रात ललित ने अपने कई कैब चालक साथियों को भी फोन किया था। संयोगवश कैब चालक साथियों ने भी उनका फोन नहीं उठाया। पत्नी और साथी चालकों ने 21 की सुबह ललित को फोन किया तो वह बंद था।परिजनो ने अनहाेनी की आशंका पर फरीदाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा तलाश आरंभ कर दी। लोकेश ने बताया कि 23 सितंबर काे उन्हें ललित की कार बाह के होलीपुरा में सड़क किनारे लावारिस खड़ी मिलने का पता चला। थाने पहुंचे तो पता चला कि 22 सितंबर को किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने कार को अपने को अपने कब्जे में लिया था।

जान बचाने को हत्यारोपियों से भिड़ा चालाक तो मार दी गोली

See also  बीजेकेडी मातृशक्ति ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का दिया संदेश

पिनाहट। डीसी पी पूर्वी सोमेन्द्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि टैक्सी चालक लालता प्रसाद को इन्होंने गाड़ी में ही लूट के इरादे से बंधक बनाने का प्रयास किया। तभी टैक्सी चालक लालता प्रसाद अपनी जान बचाने को हत्यारोपियों से भिड़ गया। और टैक्सी चालक ने करन और संजय को दातो से काट लिया। जिस पर वह आग बबूला हो गया। टैक्सी चालक के सिर में गोली मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सैंया के सीएनजी पंप पर मिली कार सवारों हत्या रोपियों की फुटेज  

पिनाहट।सैंया टोल के आगे सीएनजी पंप पर ललित ने कार में गैस भरवाई थी। इस दौरान कार में सवार चारों युवक बाहर निकले थे। सीएनजी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में चारों युवकों के फुटेज पुलिस और परिजनों को मिले । पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद सर्विलास की मदद ली। सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा कर दिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पवार और थाना प्रभारी बाह कुलदीप दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई है।

See also  वोटर चेतना महाभियान के तहत बूथ पर पहुंचे विधायक, मतदाता सूची में युवाओं को नाम बढ़वाने का किया आह्वान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment