इटावा: इटावा रेलवे स्टेशन के जौली होटल में फंदे से लटके मिले इंजीनियर मोहित यादव की आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो में मोहित ने अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष पर गंभीर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ।
आत्महत्या से ठीक पहले बनाए गए इस वीडियो में मोहित कहता नजर आ रहा है कि “काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता, तो मैं यह कदम नहीं उठाता।” उसने अपने दर्द और पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक यह वीडियो लोगों तक पहुंचेगा, वह इस दुनिया को छोड़ चुका होगा। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर सका।
वीडियो में मोहित ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के पद पर चयन होने के बाद ससुराल पक्ष ने न केवल उसके गर्भवती होने के दौरान गर्भपात करवाया, बल्कि उसके गहने भी हड़प लिए। उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी उस पर मकान और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रही थी और इनकार करने पर झूठे दहेज के आरोप में पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी।
मोहित ने यह भी बताया कि उनकी शादी बिना किसी दहेज की मांग के, दोनों की मर्जी से हुई थी और वे सात साल के रिलेशनशिप में थे। उसने पत्नी के पिता मनोज कुमार पर झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराने और पत्नी के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
वीडियो में मोहित ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसके साथ रहकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, जिसमें उसकी बहन भी उसका साथ दे रही थी। लगभग दो मिनट के इस सुसाइड वीडियो में मोहित ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए यह भी कहा कि अगर उसकी मौत के बाद भी उसे इंसाफ न मिले तो उसकी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए। अपने अंतिम शब्दों में उसने फिर से अपने माता-पिता से माफी मांगी।
शनिवार को मोहित की मौत की खबर सुनकर पहुंचे उसके भाई रोहित, सोहित और तारेन प्रताप ने बताया कि मोहित शुक्रवार शाम को घर से कोटा जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसने पहले इटावा में रुकने की जानकारी दी थी। सुबह 6 बजे उसने अपने भाई को यह वीडियो भेजा, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया। दिनभर तलाश करने के बाद देर रात पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी।
मोहित के भाई ने यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों से मोहित अपनी पत्नी के साथ अलग मकान में रह रहा था और उनके संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ था। चार महीने पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी थी। पुलिस अब इस वीडियो और परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।