शिवम गर्ग,
मैनपुरी (घिरोर)– बुधवार की रात को आए आंधी – तूफान के बाद से खबर लिखे जाने तक 20 घंटे के अंदर भी विद्युत अधिकारी – कर्मचारी कस्बे की आपूर्ति आरंभ ना कर सके। भीषण गर्मी में लोग बेहाल नजर आए।
आपको बताते चलें बुधवार रात 10:00 बजे आए आंधी – तूफान ने कई विद्युत पोलो को क्षतिग्रस्त कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह से मरम्मत कार्य में लगे लाइनमैन शाम तक भी लाइट को सुचारु नहीं कर सके। बच्चे – बूढ़े सभी लोग लाइट ना आने से बेहाल नजर आए । वही व्यापार भी पूरे दिन चौपट रहा। पूरे दिन में तीन बार ट्राई ली गई लेकिन लाइट 10 मिनट भी नहीं चल सकी ।
*आग लगे ऐसे स्मार्ट मीटर को*
पूरी रात और दिन बीतने के बाद भी लाइट ना मिलने से नाराज लोगों ने जमकर विद्युत विभाग पर भड़ास निकाली । व्हाट्सएप ग्रुपों पर लोग बहुत नाराज नजर आए। लोग बोले जबरन स्मार्ट मीटर ठोकने वाला विभाग खुद को स्मार्ट नहीं बना सका जिससे जल्द से जल्द आपूर्ति मिल सके। नाराज महिलाएं बोलीं आग लगे ऐसे स्मार्ट मीटरों को ।
*दरें सबसे महंगी , इंतजाम बेहद खराब*
भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से जूझ रही जनता बोली कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली होने के बावजूद व्यवस्थाएं बिल्कुल बदतर हैं। विभाग के पास समस्या के जल्द निवारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। कस्बे में एक ट्रांसफार्मर पर फाल्ट होने से पूरे कस्बे की लाइट बंद कर दी जाती है।