चौकी के पीछे नशेड़ियों का जमावड़ा, समय उपरांत पुलिस बिल्डिंग की गलियों में झांकना भी नहीं समझती जरूरी
आगरा। शहर के व्यावसायिक केंद्र माने जाने वाले संजय प्लेस में चौकी से थोड़ी दूरी पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस अभी तक पीड़िता का पता नहीं लगा सकी है। वीडियो के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
लेकिन जिस जगह घटना का उल्लेख हुआ है, वह चौकी के पीछे गुफा मॉडल शॉप के पास है। यहीं से घटना की शुरुआत हुई। इस इलाके पर पुलिस की नजर कमजोर साबित हो रही है। कमजोर निगरानी के चलते नशे के अड्डों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर, पुलिस समय उपरांत बिल्डिंगों के आसपास गश्त करना भी जरूरी नहीं समझ रही। नतीजा यह है कि बिल्डिंग की गलियों में शराबी बेखौफ होकर जमकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देशों का भी कोई असर नहीं दिख रहा।
बिल्डिंग के अंदर मॉडल शॉप के ऊपर चढ़कर गली में अस्थायी फर्नीचर लगाकर लोग खुलेआम शराब परोसते हैं। एक के बाद एक दर्जनों लोग देर रात तक यहां शराबखोरी करते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस बाहर से हूटर बजाकर खानापूर्ति कर लेती है। बाहर से सब सुनसान दिखता है, लेकिन मार्केट की गलियों में शराबी बेखौफ घूमते रहते हैं क्योंकि पुलिस गलियों की निगरानी नहीं करती।