कड़ाके की सर्दी में भी रामभक्तों का उत्साह, घर-घर पहुंचाया अक्षत

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा (फतेहाबाद)  : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कड़ाके की सर्दी में भी रामभक्तों का उत्साह कम नहीं है। फतेहाबाद खण्ड में सामाजिक सदभाव प्रमुख गतिविधि के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने घर-घर अक्षत पहुंचाया और प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन कीर्तन करने का आह्वान किया।

आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रामभक्त बनकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्री राम जी के मंदिर का चित्र, घर-घर पहुंचा रहे हैं। देहात क्षेत्र में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा ही आनंद का माहौल है। गांव-गांव अक्षत कलश यात्राएं निकल रही हैं।

See also  नई बहु को ससुर ने मालिश के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म, सास और पति ने दिया ससुर का साथ, पढ़िए कैसे बहु ने उठाया ससुराल वालों की ये हैवानियत से पर्दा

आरएसएस के विभाग सह संपर्क प्रमुख देवेंद्र त्यागी ने कहा कि 22 जनवरी के दिन अपने घरों में पूजा कर भव्य दीपोत्सव मनाएं। कार्यकर्ता अपने आसपास के मंदिरों पर एलईडी, प्रोजेक्टर, बड़ी-बड़ी स्क्रीन आदि लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गांववासियों को इकट्ठा कर दिखाएं।

मुख्य रूप से फतेहाबाद तहसील के गांवों में डोंगर सिंह चौहान, मोहित शर्मा, अवधेश प्रधान, अभिषेक शर्मा, दाताराम वर्मा, पुरुषोत्तम चौहान, अनिल शर्मा, भूपेन्द्र धाकरे, जिला सहसंघचालक राजेश पालीवाल, फतेहाबाद जिले के जिला सामाजिक सद् भाव प्रमुख देवेंद्र सिंह, सामाजिक सद्भाव प्रमुख फतेहाबाद खण्ड ग्रीस पालीवाल, सह सामाजिक सद्भ भाव प्रमुख फतेहाबाद खण्ड भीमसेन सिसोदिया, सामाजिक सद्भभाव उपखंड भालोखरा प्रमुख ओमप्रकाश, राजेश जादौन, विजय लवानियां, राजकुमार, शैतान सिंह प्रधान, कैप्टन राजेश्वर सिंह, अशोक कुमार, अमन शर्मा, राहुल आदि कार्यकर्ता रहे।

See also  फतेहाबाद में तबाही: बारिश ने लील ली फसलें, किसानों की फसलें जलमग्न, मुआवजे की मांग
Share This Article
Leave a comment