मथुरा। वृंदावन में शासन प्रशासन के द्वारा एक सीमित क्षेत्र में नो एंट्री एवं वृंदावन के मुख्य बाजारों में बड़ी गाड़ियों का आना-जाना रोक रखा है। साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह बैरियर लगाकर बड़ी गाड़ियों को अंदर आने से रोका जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी वृंदावन की कुंज गलियों में बाहर से आने वाली गाड़ियां प्रवेश कर जाती हैं। जिसके बाद वृंदावन की छोटी छोटी गलियों में भारी जाम लग जाता है।
ऐसा ही नजर बांके बिहारी मंदिर के समीप बनखंडी मार्ग स्थित मोटे गणेश मंदिर पर देखने को मिला। जहां पर राजस्थान नंबर की गाड़ी बिना रोक टोक के बाजार में घुस गई और जिसके चलते बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर ई रिक्शा एवं अन्य गाड़ियों का जाम लग गया। वहीं जब संबंध में मार्केट के व्यापारी सुंदरलाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आए दिनों बड़ी गाड़ियां इन छोटी छोटी गलियों में आ जाती है। जिसके चलते कई घंटो तक जाम लग जाता है। इससे न केवल वृंदावन में चलने वाले ई रिक्शा बल्कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वैसे तो शासन प्रशासन के द्वारा जगह बाहर से आने वाली गाड़ियों को वृंदावन में अंदर प्रवेश करने से रोका जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी कई बड़ी गाड़ियां अपना रसूक दिखाते हुए कुंज गलियों में प्रवेश कर जाती है। जिससे वृंदावन में रहने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।