किरावली । अधर्म पर धर्म की जीत के त्यौहार विजयदशमी के अवसर पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिती आगरा ने शस्त्र पूजन कर हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार मनाया। संगठन के पथौली स्थित कार्यालय पर पूर्व सैनिकों ने एकत्रित होकर शस्त्र पूजन कर राष्ट्र की रक्षा व धर्म की रक्षा के प्रति अपना समर्पण ज्ञापित किया। इस अवसर पर संगठन के संगठन मंत्री भोज कुमार फौजी ने कहा कि सैनिक का कार्य है। देश की रक्षा के लिए लड़ना और फौजी कभी इस कसम से बाहर नहीं जा सकता वो सेना में हो या अपने घर पर वो सदैव एक सैनिक होता है । जो जरूरत पड़ने पर कभी भी दोबारा लड़ने के लिए भी बुलाया जा सकता है। इसलिए एक सैनिक को सदैव एक राष्ट्र भक्त की निगाहों से देखा जाता है। हम ये संकल्प लेते हैं, कि राष्ट्र रक्षा के प्रण को हम मरते दम तक निभाएंगे । इसलिए आज हमने अपने हथियारों का पूजन किया। संगठन के व्यवस्था प्रमुख जयपाल छौंकर ने कहा कि हम आज देश के अंदर देश विरोधी सडयंत्रो को चलाया जा रहा है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिती ऐसे लोगों को सख़्त चेतावनी दी है। इस अवसर परसंगठन के महेश चाहर,उपाध्यक्ष महताप सिंह, बलबीर चाहर,लाखन चाहर, वीरपाल चाहर, हरेंद्रपाल, एम एस कुंतल, डॉक्टर राजेंद्र जी, सुदामा छौंकर, गोपाल नरवार, बी पी रावत, अजय राजपूत,प्रेम सिंह, सतीश जी आदि संगठन के तमाम साथी उपस्थित रहे।