वृन्दावन (छटीकरा): कैलाशनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को आयोजित “एक्सीलेंस टीचर्स अभिनंदन समारोह” में पिछले शिक्षा सत्र 2024-25 में अपने उत्कृष्ट अध्यापन कार्य से बच्चों को मेधावी बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम वृन्दावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें जीएलए विश्वविद्यालय एवं एन के ग्रुप मथुरा का सहयोग प्राप्त था।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता होता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के हाथों में बच्चों का भविष्य होता है और उनका योगदान कभी भी कम नहीं किया जा सकता। मुख्य अतिथि नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज में सबसे महत्वपूर्ण होती है।
विशिष्ट अतिथि ब्रजवासी पंडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि शिक्षकों के बिना समाज की परिकल्पना कभी पूरी हो ही नहीं सकती। उनका कहना था कि शिक्षक का महत्व व्यक्ति के जीवन में उतना ही है, जितना प्यास लगने पर जल का महत्व होता है। सम्मानित अतिथि भागवताचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को जिस रूप में ढालना चाहें, वे उसे रूप में ढालकर समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान फ्यूचर फॉर किड्स, सीएल शिशु निकेतन, जयंती प्रसाद विद्यालय, एस वी एस अकादमी कारब, और सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षक-शिक्षिकाओं को पटुका ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में निधि गर्ग, नरेंद्र दत्त शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, मुकेश कृष्ण शर्मा, दुष्यंत दीक्षित, सचिन अग्रवाल, चैतन्य कृष्ण शर्मा, लव सक्सेना, पवन ठाकुर, आशीष चौहान, अर्जुन कुशवाह, दुष्यंत कुमार, दीपू बरुआ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन विष्णु गोला ने किया।