अछनेरा में नेत्र शिविर: सैकड़ों मरीजों को मिला निशुल्क इलाज

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा (किरावली)। सामाजिक संस्था कल्याणम करोति द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में श्याम स्टील लिमिटेड और बाबा नेत्र चिकित्सा सेवा संस्थान ने सहयोग किया। शिविर में 151 मरीजों का पंजीकरण किया गया। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श और दवा वितरित की। मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 41 मरीजों को श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा रेफर किया गया।

शिविर आयोजकों ने बताया कि संस्था द्वारा नेत्र रोगियों की सेवार्थ विभिन्न स्थानों पर निरंतर रूप से शिविरों का आयोजन किया जाता है। टीम में डॉ. अनुभव उपाध्याय, राहुल लवानिया, श्याम सुंदर जादौन, यज्ञदेव आर्य आदि शामिल थे।

See also  UP News: बिजली दरें 15.85 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव, घरेलू में 18-23 तो कृषि में 10-12 प्रतिशत की हो सकती है वृद्धि

शिविर में शामिल मरीजों ने जताया आभार

शिविर में शामिल मरीजों ने आयोजकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर से उन्हें बहुत लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें निशुल्क इलाज और परामर्श मिलकर बहुत अच्छा लगा।

शिविर का उद्देश्य

शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नेत्र रोगों के निदान और उपचार में सहायता करना है। संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों से हजारों मरीजों को लाभ मिल चुका है।

See also  आगरा: कपड़ा व्यापारी गतिमान ट्रेन के आगे कूदा, की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ये
Share This Article
Leave a comment