झूठी रिपोर्ट, रिश्वत की मांग: सरकारी तंत्र से न्याय की आस में विधवा

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने के बाबत कोई कार्यवाही नहीं कर निस्तारण की झूठी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना पर सीजेएम सुधा यादव की अदालत में 27 फरवरी को सुनवाई होगी।

आगरा। प्रार्थनी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्व. ज्योति प्रसाद निवासनी न्यू सीता नगर, राम बाग थाना एत्माद्दोला जिला आगरा ने अपने अधिवक्ता राज कुमार कुशवाह के माध्यम से तहसीलदार एत्मादपुर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कथन किया कि, उनके ससुर कल्लाराम की मौजा नरायच प्रथम, तहसील एत्मादपुर में जमीन हैं। ससुर एवं पति ज्योतिप्रसाद की मृत्यु हो जाने पर असहाय प्रार्थनी की भूमि पर दबंग कृष्ण मोहन पुत्र महेंद्र सिंह, एवं संजय पुत्र हाकिम सिंह निवासी गण न्यू सीता नगर ने कब्जा कर लिया।

See also  आधी रात चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा !

तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, एवं लेखपाल के खिलाफ मुकदमे की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दबंगों द्वारा कब्जा की गई भूमि पीड़ितों को दिलवाने के बाबत शासनादेश जारी करने पर प्रार्थनी ने 16 दिसंबर 23 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में दबंगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

प्रार्थनी के अनुसार लेखपाल ने तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं स्वयं के लिए उससे 50 हजार रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर प्रतिवादियों ने समस्या के निस्तारण के बाबत झूठी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई कि प्रार्थनी की समस्या का हल कर दिया गया है।

प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम में सुनवाई हेतु 27 फरवरी नियत की गई।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अंतर्गत बलवंत विद्यापीठ रुरल इंस्टिट्यूट बिचपुरी में अंतरमहाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन
Share This Article
Leave a comment