आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र के डिवीजन चौकी इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। राया (मथुरा) से इलाज कराने आई एक प्रसूता की कथित तौर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर अलका सेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी लापरवाही को मौत का कारण बताया है।
परिजनों के अनुसार, वे अपनी चौथी बेटी को जन्म देने के लिए महिला को लेकर डॉक्टर अलका सेन के पास आए थे, लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते मां ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया और मरीज की सही से देखभाल नहीं की, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शहर में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते हॉस्पिटल के नाम पर “कट्टीखाने” खुले हुए हैं।
परिजनों ने सवाल उठाया है कि प्रसूता की मौत की इस लापरवाही में गैर जिम्मेदार डॉक्टर पर क्या और कब कार्रवाई होगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, डॉक्टर अलका सेन ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने मरीज का सही सलामत इलाज किया था और उसे रेफर किया था।
इस घटना ने आगरा में चल रहे तमाम कथित अवैध हॉस्पिटलों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनकी जांच होने पर उनके बंद होने की संभावना जताई जा रही है।