जैथरा, एटा: थाना जैथरा क्षेत्र के गांव अमृतपुर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी तब सामने आई जब घर के मालिक, जो गुरुग्राम में काम करते हैं, अपने पिता के अस्थि विसर्जन के लिए गांव लौटे।
पीड़ित ललित उर्फ चतुरी और उनके भाई सुनील पुत्र बालक राम गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। 16 नवंबर 2024 को उनके पिता बालक राम का निधन हो गया था, जिसके बाद वे अस्थि विसर्जन के लिए गांव पहुंचे। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला, भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
ललित ने बताया कि चोर घर से सोने की एक चेन, दो जोड़ी झाले, दो अंगूठी, कमरबंद, पायल समेत अन्य कीमती आभूषण और करीब 60-70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। घर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने इत्मीनान से घर की तलाशी ली थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात से दहशत का माहौल है।