फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में लगाया चिकित्सा एवं जांच शिविर

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा । फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले एक चिकित्सा एवं जांच शिविर बोदला स्थित मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में लगाया गया। इस जांच शिविर के दौरान

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने मदरसा के छात्र छात्राओं के रक्त नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इस शिविर में शामिल सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सुझाव देते हुए उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति जागरूक करते हुए किस तरह बीमारियों से लड़ा और बचा जाए ये बताया। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी सदस्य इस दौरान बेहद उत्साहित दिखाए दिए और मदरसा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इन्होंने बताया कि अब तक एसोसिएश द्वारा इस तरह के कई शिविर लगाये जा चुके हैं और आगे भी ये लोग इसी तरह निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए इस चिकित्सा एवं जांच शिविर के दौरान मदरसा रौशन-ए-इस्लाम की प्रधानाचार्या सादिया वारसी ने खुद चिकित्सकीय जांच प्रक्रिया से गुजरकर अपने ब्लड सैंपल दिए और सभी छात्र छात्राओं को जांच कराने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं इन्होंने फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों को शुक्रिया अदा करते हुए इनके इस कार्य की जमकर सराहना की।

इस चिकित्सा एवं जांच शिविर में मदरसा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य से संबंधित सुझाव हासिल करते हुए स्वस्थ भारत के स्लोगन को चरितार्थ करने की ओर कदम बढ़ाया।

इस मौके पर प्रधानाचार्या सादिया वारसी, साजिद वारसी, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अब्दुल हमीद, दीनबंधु शर्मा, संगीता कौल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment