रंगे हाथों पकड़ा गया फर्जी शिकायतकर्ता, किसान नेता ने वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा सबूत
आगरा। जनहित और भ्रष्टाचार के खिलाप मुखर रहने वाले किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नाम पर फर्जी शिकायत भेजने की कोशिश रविवार को उस समय बेनकाब हो गई जब खुद किसान नेता ने डाकघर में मौजूद रहकर पूरे घटनाक्रम को रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह दिलचस्प वाकया रविवार शाम लगभग चार बजे आगरा कैंट स्थित डाकघर में घटित हुआ। किसान नेता श्याम सिंह चाहर अपनी डाक भेजने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी उन्होंने सामने खड़े एक व्यक्ति के हाथ में लगे लिफाफे पर खुद का मोबाइल नंबर देखा, तो चौंक गए। शक होने पर उन्होंने अपने लिफाफे को उस पर रखकर धीरे-धीरे हटाया तो जो नाम उभरा, वह और भी चौंकाने वाला था — श्याम सिंह चाहर।
किसान नेता ने तुरंत उस व्यक्ति से पूछताछ की और जब सख्ती दिखाई तो वह घबरा गया। किसान नेता ने कहा, “जिस श्याम सिंह चाहर के नाम से आप शिकायत भेजने आए हैं, वो मैं खुद हूं!” — इतना सुनते ही आरोपी के चेहरे का रंग उड़ गया।श्याम सिंह चाहर ने तत्काल अपने साथियों को बुलाया और उक्त व्यक्ति से पूछताछ की। पूछने पर उसने अपना नाम गुलाब सिंह भदौरिया बताया और फर्जी शिकायत को अपनी कथित बेटी ज्योति रानी (शिक्षिका, तैनात किसी बाहरी ब्लॉक में) से जोड़ने की कोशिश की।किसान नेता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर साक्ष्य के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट और एसीपी को भेज दिया।
पहले भी भेजी गई हैं फर्जी शिकायतें
किसान नेता का कहना है कि उनके नाम से इस तरह की साजिश कोई पहली बार नहीं हुई है। इससे पूर्व भी दो बार उनके नाम से फर्जी शिकायती पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर शिकायतें की थीं। इसके बाद से कुछ स्वार्थी तत्व इस तरह की शरारतें कर रहे हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।