SDM कार्यालय के बाहर किसान ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाई आग

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
4 Min Read
सांकेतिक तस्वीर

मेरठ । मवाना एसडीएम ऑफिस के बाहर एक किसान ने खुद को आग लगा ली है। हालांकि अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग उस किसान को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक लोग जल रहे किसान को बचाने के लिए कोई कदम उठा पाते और आग को बुझा पाते तब तक किसान का शरीर काफी हद तक जल चुका था।  किसान का नाम जगवीर बताया जा रहा है जो मवाना एसडीएम ऑफिस में एसडीएम अखिलेश यादव के पास अपनी फरियाद लेकर आया था। बताया जा रहा है की जगवीर की एक जमीन थी, जिस पर जगवीर काफी सालों से अपनी फसल बो रहा था, पर वन विभाग ने उस जमीन को अपना बताते हुए उस पर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत उसने एसडीएम मवाना से की थी।

See also  आगरा में डांडिया उत्सव ने बांधा रंग, करवाचौथ क्वीन का चुनाव भी हुआ

पीड़ित किसान ने यह भी आरोप लगाया था कि कि 2 दिन पहले किसान की गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया गया था और फसल को नष्ट कर दिया गया था। जिस जमीन में खड़ी फसल को जोता गया उस जमीन पर वन विभाग ने अपना दावा जताया है। खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने से किसान को काफी नुकसान हुआ था।

बताया जा रहा है की किसान अपनी फसल का मुआवजा पाने के लिए एसडीएम आफिस पहुंचा था, लेकिन उसकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इससे परेशान होकर किसान ने खुद को आग के हवाले कर दिया।  इस घटना के बाद घटना के बाद हस्तिनापुर विधायक राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पहले किसान को नोटिस दिया जाना चाहिए था और नोटिस देने के बाद ही जमीन पर कब्जा करना चाहिए था। किसान को अपनी फसल कटने का मौका देना चाहिए था।

See also  फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की 21 सड़कों का 6 मार्च को सांसद राजकुमार चाहर करेंगे लोकार्पण

उन्होंने कहा कि खेत खाली करने के लिए सबसे पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था इसके बाद की कुछ कार्रवाई करनी थी, पर जिस भी अधिकारी ने यह गलती है या इस मामले में जो भी अधिकारी दोष होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि खुद को आग के हवाले करने वाला किसान जगवीर हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन्होंने आज मवाना के तहसील परिसर में अपने ऊपर आग लगाने का प्रयास किया है।

इनको पुलिस के द्वारा सीएचसी भेजा गया था जहां से इनको मेडिकल के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी में आया है कि उनके पास एक जमीन थी जहां वो काफी वर्षों से खेती कर रहे थे। पर हाल ही में वन विभाग ने उनकी जमीन पर अपना दावा करते हुए उनके खेत में बोई गई गेंहू की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके मुआवजे की मांग के लिए तहसील पर आए थे और वहां पर उनके द्वारा आग लगाने का प्रयास किया गया है, डॉक्टर के द्वारा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है फिलहाल इलाज चल रहा है अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

See also  जिंदगी की उड़ान बीच में टूटी, प्लेन की मरम्मत में शहीद हुआ जवान, बेटे के हाथों में मुखाग्नि

 

See also  जलेसर में शराब की जगह पेट्रोल परोसने का आरोप, वीडियो वायरल
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement