अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट) । ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव टीकतपुरा में किसान के खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत हाई टेंशन लाइन का तार फॉल्ट के बाद विद्युत चिंगारी से भीषण आग लग गई। एकत्रित ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। भीषण आग से किसान के खेत की 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण किसानों ने आक्रोश जताया।
जानकारी के अनुसार टीकतपुरा गांव निवासी किसान रामसुंदर शर्मा के खेत के ऊपर से विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजरी है। खेत में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। मंगलवार को दोपहर विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट हुआ और उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल किसान और ग्रामीणों ने खेत की तरफ दौड़ लगा दी। और पुलिस फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मगर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिसे लेकर ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला और आग को बुझाने का प्रयास किया।
आग को बढ़ता देख ग्रामीणों ने गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया और ट्यूबेल चालु करके प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य खेतों की तरफ आग बढ़ने से बच गई अन्यथा खेतों की तरफ आग बढ़ सकती थी। भीषण आग के कारण किसान की 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से नुकसान को लेकर मुआवजे की गुहार लगाई है।