आगरा: डीएपी खाद की किल्लत से किसान बेहाल, मनमानी वितरण से परेशान, अछनेरा इफको बाजार मंडी समिति के सचिव पर किसानों के गंभीर आरोप

Jagannath Prasad
2 Min Read
अछनेरा इफको बाजार मंडी समिति उर्वरक केंद्र

आगरा। सरसों की बुवाई के मौसम में डीएपी खाद की किल्लत से किसान बेहाल हैं। समिति केंद्रों पर सुबह से लाइन में लगने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही, जबकि कुछ चहेते लोगों को मनमर्जी से डीएपी दिए जाने के आरोप लग रहे हैं।

फतेहपुर सीकरी के जेबी पैक्स सचिव पर खाद वितरण में अनियमितता के मामले में जिला अपर सहकारी अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन कई केंद्रों पर सचिव अब भी धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं।अछनेरा स्थित इफको बाजार मंडी समिति पर किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव अपने परिचितों और रिश्तेदारों को इशारों में ही खाद उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि आम किसानों को टोकन तक नहीं दिए जा रहे।गांव कचौरा निवासी किसान पुष्पेंद्र ने बताया, “मैं तीन दिन से समिति पर जा रहा हूं, लेकिन न टोकन मिल रहा है और न ही खाद। हमारी आंखों के सामने ही कुछ चहेते लोगों को तुरंत खाद दे दी जाती है।किसान प्रेम और गुलाब सिंह ने कहा कि समिति सचिव के इर्द-गिर्द कुछ लोग घूमते रहते हैं और उन्हीं को लाभ दिलाया जा रहा है। वहीं पप्पू और उम्मेद सिंह ने बताया कि वे चार दिन से सरसों की बुवाई के लिए तीन कट्टे डीएपी लेने केंद्र पर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार निराश लौटना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो बुवाई पर असर पड़ेगा और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।किसानों का आरोप है कि सेटिंग के खेल की भूमिका यहीं तक नहीं है बल्कि,कुछ कथित व्यक्ति उर्वरक को मूल्य से अधिक बेच रहे हैं।

See also  IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज ने लगातार छठवीं (06) बार प्राप्त किया प्रथम स्थान
See also  अलीगंज तहसील में लेखपालों का धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement