नोएडा। नोएडा-ग्रेटर, नोएडा में रहने और वहां से होकर गुजरने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी खबर है। 25 अप्रैल को आपको शहर में जाम का सामना करना पड़ सकता है। दरअस्ल किसानों ने 25 अप्रैल को नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने का एलान किया है। पिछले महीने किसान सभा ने खोदना खुर्द गांव में पंचायत कर धरने की घोषणा की थी। पंचायत में किसान सभा ने अपनी 45 ग्राम समितियों को बुलाया और धरने को लेकर रणनीति तैयार की थी।
पंचायत में प्रवक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों की मांग है कि उन्हें प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत की गई भूमि में 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में 17. 5 प्रतिशत किसान कोटा, नई भूमि खरीद के सापेक्ष 6 प्रतिशत जनसंख्या प्लॉट और जमीनों की खरीद के रेट नए कानून के अनुसार सर्किल रेट के 4 गुना किए जाएं। किसान इन्हीं मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि प्राधिकरण जानबूझकर नए कानून का उल्लंघन कर रहा है और 2014 के बाद प्राधिकरण ने भूमि खरीद की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है, जिससे कि मुआवजे के रेट रिवाइज ना करने पड़े और बेहद कम कीमत पर जमीन खरीदी जा सके। किसानों का कहना है कि कुछ फैक्ट्रियों का आवंटन हमारे गांव में किया गया है, उन्होंने कहा कि जब तक नए कानून के अनुसार सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम किसी को कब्जा नहीं लेने देंगे।