किसानों ने सुविधा शुल्क का किया, विरोध विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर काटा हंगामा, शिकायत के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी

6 Min Read

सुविधा शुल्क न देने पर लौटाई किसान बाजरे से भारी कैंटर

सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर ने लिया संज्ञान

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों उत्पीड़न के विरोध में धरने का किया ऐलान

आगरा (पिनाहट) । राजकीय खरीद केंद्र पिनाहट के केंद्र प्रभारी खुलेआम डंके की चोट पर किसानों से बाजरा खरीद केंद्र पर बाजरे खरीदने के नाम पर सुविधा शुल्क मांग रहा है। इसके लगातार ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं। दलालों के माध्यम से सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। सुविधा शुल्क न देने पर कागजी कार्रवाई पूरी न होने व जगह न होने का हवाला देकर किसानों को बिना बाजरा लिए वापस लौटाया जा रहा है। शुल्क न देने पर बाजरे से भारी कैंटर व ट्रैक्टर लौटाये जाने से आक्रोशित किसानों ने राजकीय बाजार खरीद केंद्र पिनाहट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।आरोप हैं शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी मौके पर किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। राजकीय बाजार खरीद केंद्र पिनाहट पर सुविधा शुल्क के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का किसान यूनियन ने संज्ञान लेते हुए राजकीय खरीद केंद्र पिनाहट पर धरना प्रदर्शन कर व तालाबंदी का ऐलान किया है।

राजकीय बाजार खरीद के खुलने का समय 9 बजे,और केंद्र खुल रहा 11 बजे

पिनाहट। शासन के निर्देशन अनुसार राजकीय बाजार खरीद किन खुलने का समय सुबह 9 बजे और बंद करने का समय शाम 5 बजे है। लेकिन राजकीय बाजरा खरीद केंद्र पिनाहट के केंद्र प्रभारी खिलाऊद्दीन अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। केंद्र रोजाना 11 बजे के बाद खुल रहा है। जिससे बाजरे से लोड वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रति कुंतल 150 रूपये न देने पर लौटाई बाजरे से भारी कैंटर

पिनाहट। किसान परमानंद ने बताया कि वह अपना 75 कुंतल बाजार बेचने के लिए राजकीय खरीद केंद्र पिनाहट पहुंचा। केंद्र प्रभावी खिलाऊद्दीन ने उससे प्रति कुंतल 150 रुपए की मांग की। सुविधा शुल्क के रूप में 150 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से न देने पर उसकी कैंटर गाड़ी से बाजरा उतारने से इनकार कर दिया। और यह कहते हुए टरका दिया कि खरीद केंद्र पर जगह नहीं है।

किसान पूरे मामले की सांसद व राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष से की शिकायत

पिनाहट। पीड़ित किसान परमानंद ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह से की। आरोप है कि उप जिलाधिकारी बाह ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। और न हीं कोई सुनवाई की। उसके बाद पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी फतेहपुर सीकरी सांसद व राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर से की। राजकुमार चाहर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आगरा को पूरे मामले से अवगत कराते हुए केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

किसान उत्पीड़न के विरोध में किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया किया ऐलान

पिनाहट। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार ने बताया कि राजकीय खरीद केंद्र पिनाहट के प्रभारी खिलाफुद्दीन द्वारा बाजार बेचने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे किसानों के साथ लगातार अभद्रता व बदतमीजी की जा रही है। कागजी कार्रवाई के नाम पर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। कागजी कार्रवाई अधूरी का भय दिखाकर किसानों से 150 रुपए प्रति कुंतल के भाव से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। सुविधा शुल्क न देने पर किसानों की बाजरे से भरी कैंटर व ट्रैक्टर ट्रॉली लौटाई जा रही है। और केंद्र प्रभारी खिलाउद्दीन ने किसान हरवीर से 150 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से बाजरा बेचने के नाम सुविधा शुल्क का ऑडियो वायरल हुआ है।किसानों ने उप जिलाधिकारी बाह से भी शिकायत की है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार से की खरीद केंद्र पिनाहट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठने का ऐलान किया है।और जब तक केंद्र प्रभारी पर सस्पेंड की कार्रवाई नहीं होती तब तक किसान यूनियन का धरना चलता रहेगा।

वही इस मामले में उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह का कहना है कि किसानों द्वारा राजकीय बाजरा खरीद केंद्र पिनाहट के प्रभारी खिलाउद्दीन के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है। उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। केंद्र प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है। फिर भी केंद्र प्रभारी मनमानी करता है तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version