घिरोर ( मैनपुरी )
कृषि रक्षा इकाई पर पानी की किल्लत व बिजली न होने की समस्या की वजह से आने वाले किसान परेशान रहते है। जिसके चलते किसानों ने जिलाधिकारी से हैडपम्प सही कराने के साथ विद्युत व्यवस्था की मांग की है।
कस्बा घिरोर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडारण,कृषि रक्षा इकाई पर किसानों के लिए नहीं तो पानी का इंतजाम जिससे भीषण गर्मी में आने के बाद प्यास बुझा सके। परिसर के आगे इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है। लेकिन पानी सही नहीं निकल रहा है। जिसके चलते किसान पानी के लिए दूर दराज तक भटकते है। साथ ही कार्यालय पर बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। जिससे आने वाले किसानो को गर्मी में राहत मिल सके। साथ ही बिजली न होने के वजह से पॉस मशीन आदि नहीं चार्ज हो पाती है। जिसके चलते किसानों को घंटों तक इन्तजार करना पड़ता है। वही किसान प्रदीप चौहान, पिंकू चौहान, संतोष कुमार ,राम किशोर आदि लोगो का का कहना है कि कार्यालय पर ना तो पानी का कोई इंतजाम है। जिससे किसान अपनी प्यास बुझा सके। साथ ही बिजली न होने की वजह से पोस मशीन डिस्चार्ज होने की वजह दो घंटे तक इन्तजार करना पड़ा । किसान संतोष कुमार, सुधीर कुमार,राजीव कुमार,मनोज कुमार, सुनील,मान सिंह,नीरज कुमार, जयवीर सिंह,आदि लोगो ने पेय जल से निजात दिलाए जाने के साथ ही विद्युत व्यवस्था कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
क्या बोले प्रभारी
कृषि रक्षा इकाई प्रभारी दुशासन का कहना है। कि बिजली कनेक्शन के लिए प्रयास चल रहा है। जल्द ही विद्युत व्यवस्था हो सकती हैं। वही इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है। लेकिन पानी सही नहीं आ रहा है।