किसान ने सीसीटीवी की जांच की मांग, किरावली थाना प्रभारी बोले—जांच कर रहे हैं
किरावली। तहसील किरावली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक किसान और लेखपाल के बीच विवाद मारपीट और जातिसूचक गालियों तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पीड़ित किसान ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, अछनेरा क्षेत्र के बड़ी बस्ती निवासी किसान प्रमोद पुत्र वासुदेव समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। प्रमोद का आरोप है कि लेखपाल धीरेन्द्र सिंह ने पहले उससे सेवा शुल्क मांगा और विरोध करने पर लात-घूंसे से मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां दीं। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वहीं, लेखपाल धीरेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने भी थाने में तहरीर दी है, जिसमें किसान प्रमोद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का-मुक्की करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।