फतेहाबाद के युवा आर्यन मुदगल ने एनडीए में सफलता हासिल की, देश सेवा को देंगे प्राथमिकता

admin
1 Min Read

■ वर्तमान में आर्यन मुदगल अमेरिका में अध्ययन रत हैं

■ अमेरिका से पढ़ाई छोड़ देश सेवा को देंगे प्राथमिकता

फतेहाबाद, आगरा। कस्बा फतेहाबाद के गांव बड़ी बसई के मूल निवासी आर्यन मुदगल ने पहली बार में ही एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता का परचम लहराया है। आर्यन मुदगल के पिता सुनील मुदगल भी भारतीय सेना में कर्नल के पद पर महाराष्ट्र में कार्यरत हैं।

आर्यन मुदगल ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और पहली बार में ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की। आर्यन मुदगल वर्तमान में अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ बफलो में कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वह विदेश का मोह छोड़ भारतीय सेना में शामिल हो देश की सेवा करने को प्राथमिकता देंगे।

See also  आगरा : नारकोटिक्स ने पकड़ी नकली दवा की खेप, बिहार टू बांगलादेश तक सप्लाई

आर्यन मुदगल की सफलता से पूरे कस्बे में खुशी की लहर है। लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

See also  शरद पूर्णिमा पर प्रेमनिधि मंदिर में दिए ठाकुर जी ने रास लीला के दर्शन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.