फतेहपुर सीकरी: अरहेरा गांव में तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Shamim Siddique
3 Min Read
फतेहपुर सीकरी: अरहेरा गांव में तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Agra News, फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात, अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत अरहेरा में तीन घरों को निशाना बनाया और नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. परिवार के सदस्य गर्मी के कारण घर के बाहर आंगन में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया.

वारदात का तरीका और नुकसान

शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने वासुदेव पुत्र हिम्मत सिंह और उनके भाई लोकेंद्र पुत्र हिम्मत सिंह के घरों को निशाना बनाया. चोरों ने कमरों के ताले चटका कर अलमारी और बक्सों में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. पास में ही रहने वाले रामनरेश पुत्र महिलाल के घर में भी चोरों ने सेंध लगाई. उनकी अलमारी के लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ उनकी बेटी करिश्मा की गोद भराई में मिली सोने की अंगूठी और पायल भी चोरी कर ली गई. वासुदेव ने बताया कि उन्होंने घर के काम के लिए लगभग ₹2,00,000 नकद निकालकर अलमारी में रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गए.

See also  समाजसेवी प्रह्लाद चौहान ने किया अम्बेडकर शोभायात्रा का उद्घाटन

see video :

सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्हें कमरों के ताले टूटे हुए और घर का सामान बिखरा हुआ मिला. कुछ छोटी संदूक और सूटकेस तो चोर छत के ऊपर उठा ले गए, जहां उन्होंने आराम से आभूषण एकत्र किए. कुछ बक्सों को खेतों में फेंकने की भी सूचना मिली है.

पुलिस जांच और ग्रामीणों का आक्रोश

चोरी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आई. इंस्पेक्टर आनंद वीर, सब इंस्पेक्टर अनुज शर्मा, उमराव, रजनीश सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

See also  मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया

ग्राम पंचायत अरहेरा के सरपंच हरिप्रसाद चौधरी और पूर्व प्रधान कालू ने बताया कि लगभग तीन घरों से 12 लाख रुपये की कीमत के आभूषण और नकदी चोरी हुई है. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.

चोरों का बढ़ता आतंक

यह कोई पहली घटना नहीं है. इस चोरी से पहले, चोरों ने ग्राम रोझोली डाबर में भी घरों को निशाना बनाया था. इन चोरियों से स्पष्ट है कि चोरों का गैंग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. गर्मी के चलते लोग कूलर-पंखे लगाकर बाहर आंगन या छतों पर सो रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फतेहपुर सीकरी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

See also  आगरा: संपत्ति विवाद में मारपीट, अधिवक्ता पत्नी की मौत

 

 

See also  विश्व दूरसंचार दिवस धूमधाम से मनाया गया: डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता पर जोर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement