फतेहपुर सीकरी: बनारसी दुल्हन ने फेरों के बाद दिखाया असली रंग, परिजनों संग 60 हजार का सामान लेकर चंपत!

Shamim Siddique
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी: प्यार और विश्वास के पवित्र बंधन में बंधने के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फतेहपुर सीकरी के एक युवक को अपनी बनारसी दुल्हन पर उस वक्त गहरा सदमा लगा, जब शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन अपने परिजनों के साथ नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

घटनाक्रम के अनुसार, सीकरी कस्बे के रहने वाले एक युवक ने थाना सीकरी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि उसका विवाह 20 अप्रैल को वाराणसी के थाना चंदौली स्थित ग्राम मटियाल निवासी माला पुत्री बहादुर राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह की रस्मों के दौरान माला की मां, भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे, वहीं दूल्हे के परिजन भी खुशी-खुशी सभी रस्मों में शामिल हुए थे।

See also  Etah News: पुलिसिया चुप्पी; न्याय इंतज़ार में, आरोपी मौज में!

पीड़ित दूल्हे ने बताया कि शादी की सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। रात करीब 9:30 बजे वह अपने बनारसी रिश्तेदारों के लिए बाजार से खाना लेने गया था। इसी दौरान दुल्हन माला, उसका भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह ने मौका पाकर घर में रखे 60 हजार रुपये की नकदी और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।

जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने दुल्हन की मां को रोकने की कोशिश की। लेकिन दुल्हन की मां ने कथित तौर पर पागलपन की हरकतें करना शुरू कर दिया और इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर वह भी मौके से निकल गई।

See also  चार मंडलायुक्तों सहित 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले, सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

अपनी नवविवाहित पत्नी और उसके परिजनों की इस धोखेबाजी से पीड़ित दूल्हा बुरी तरह टूट गया है। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उनसे न्याय दिलाने तथा फरार दुल्हन और उसके साथियों को पकड़ने में मदद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने दूल्हे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

See also  पहलगाम आतंकी हमला: मृतकों की आत्मा शांति के लिए आगरा में हवन, कैंडल मार्च
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement