फतेहपुर सीकरी: धूमधाम से निकली महेश बाल्मीकि शोभा यात्रा

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) । बाल्मीकि शोभा जयंती के अवसर पर नगर में महर्षि वाल्मीकि शोभा यात्रा बैंड-बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर भव्य स्वागत किया।

तेरहा दरवाजे पर शोभा यात्रा का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजेश कुमार और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने महर्षि वाल्मीकि की आरती उतारकर किया। इस शोभा यात्रा में गणेश जी, राम-लक्ष्मण, जानकी, हनुमान जी महाराज, लव-कुश, और भगवान बुद्ध की मनोहारी झांकियां शामिल रहीं।

शोभा यात्रा मुख्य बाजार संतोष नगर होते हुए बाल्मीकि वाटिका पर समाप्त हुई। इस दौरान पालिका कार्यालय पर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम, अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य, आर एस एस के पदाधिकारी और सीएचसी के डॉक्टरों ने स्वागत कर मिष्ठान वितरित किया।

See also  आगरा में 'दरोगा' बनकर रंगरेलियां मनाता शख्स ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, जमकर हुई पिटाई!

इस भव्य शोभा यात्रा में मनीष गर्ग, मनोज बंसल, मोहन सिंघल, रविंद्र वाल्मीकि, इन्तु भगत, राजू, भगवान दास, अशोक, उम्मेद, विनोद, रमेश, दिलशाद, रामभरोसी, अशोक चौहान, नरेश वाल्मीकि, दयानंद नरेश खेड़ा, विष्णु आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस उत्सव ने नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया, जिससे सभी ने मिलकर इस विशेष अवसर का आनंद लिया।

 

 

 

See also  एक और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से खफा, छोड़ सकते हैं सपा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement