शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से चल रही अनबन से परेशान होकर अपने चार बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का विवरण
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है। 36 वर्षीय राजीव कुमार ने गुरुवार सुबह अपने चार बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।
हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि राजीव का अपनी पत्नी क्रांति के साथ आए दिन झगड़ा होता था। एक-दो दिन पहले क्रांति अपने मायके चली गई थी। इसके बाद राजीव ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजीव द्विवेदी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।