- कार में अकेली देखकर ससुर की डोल गयी नीयत
- पानी की बोतल में इलेक्ट्रॉल बताकर गला नहीं सूखने का लिया था बहाना
- परिजनों ने पांच महीने तक नहीं करने दी कार्रवाई
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। घोर कलियुग में सारे रिश्ते तार तार हो रहे हैं। हैवानियत में अंधा इंसान अपनी बेटी समान पुत्रवधु को भी अपनी हवस का शिकार बना रहा है। मंगलवार को किरावली थाने पर अपने ससुर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर मामले का पर्दाफाश हुआ।
बताया जाता है कि घटना अक्टूबर माह की है। आगरा के थाना सदर बाजार अंतर्गत नैनाना ब्राह्मण क्षेत्र की रश्मि पुत्री विक्रम(दोनों काल्पनिक नाम)की ससुराल राजस्थान के हीरागिरी रेलवे फाटक करौली रोड बयाना में है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक मेरा ससुर मुझे मेरे मायके छोड़ने कार द्वारा आ रहा था। रास्ते में ससुर ने मुझे पानी की बोतल थमा दी, बोला कि इसमें इलेक्ट्रॉल मिला हुआ है, प्यास लगने पर गला नहीं सूखेगा। जब उसको प्यास लगी तो बोतल का पानी पी लिया। पानी पीने के कुछ समय बाद ही उसका शरीर जवाब देने लगा। आंखें खुली हुई थीं, लेकिन शरीर पूरी तरह नियंत्रणविहीन हो चुका था।
इसके बाद ससुर ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए कार में ही मेरे साथ जबरन रेप किया। होश में आने पर ससुर ने जान से मारने की धमकी देते हुए किसी से भी घटना को नहीं बताने की धमकी दी। इसके बाद ससुर उसे ग्वालियर मार्ग की तरफ उतारकर चला गया।
मायका पक्ष ने भी नहीं दिया साथ
पीड़िता के अनुसार बहदवास हालत में जब वह मायके पहुंची तो परिजनों को पूरी घटना बताई। ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने की मांग की। परिजनों ने बदनामी का हवाला देते हुए ससुरालियों से वार्ता करने की बात कहते हुए घटना को दबाने की कोशिश की। इस मामले में पति का रवैया भी निराशाजनक रहा। उसने भी अपने पिता की हिमायत ली। पांच महीने तक घुटन भरी जिंदगी जीने के बाद आखिरकार शिकायत करने की हिम्मत हुई।
थाना पुलिस ने लिखा मुकदमा
इस मामले में किरावली थाना पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नरेश, हाल निवासी द्वारिका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास नई दिल्ली के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।