दुग्ध व दुग्ध पदार्थों के 11 नमूने संग्रहीत किए गए
गुणवत्ता की जांच के प्रयोगशाला भेजा
प्रवीन शर्मा
आगरा । एफडीए की टीम ने अनंदा ब्रांड मिल्क की गाड़ी को सर्विलांस लगाकर जांच के लिये पकड़ा है । इस गाड़ी से दुग्ध व दुग्ध पदार्थों के 11 नमूने संग्रहीत किए गए।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को काफी समय से आनंद ब्रांड मिल्क के खराब गुणवत्ता की शिकायत मिल रही थी । एफडीए की टीम इसके दुग्ध के सैंपल की जांच काफ़ी समय से प्रयासरत थी,लेकिन काफी प्रयास के बाद कंपनी का दुग्ध के नमूने नही लिये जा सके । जिसके बाद सहायक आयुक्त खाद्य अमित कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम घटित की गई ।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित इस टीम ने रविवार रात नौ बजे सर्विलांस लगाकर कंपनी के गाड़ी की निगरानी शुरू कर दी । काफी मशक्कत के बाद एफडीए की टीम को रविवार रात्रि 2 बजे लॉयर्स कालोनी, निकट पानी की टंकी, नगला पदी पर अनंदा ब्रांड मिल्क की आयशर गाड़ी संख्या संख्या -UP80FT -2999 से जांच के लिये पकड़ा। जिसके बाद इस गाड़ी से दुग्ध व दुग्ध पदार्थों के 11 नमूने संग्रहीत किए गए है। जिन्हें जांच के लिये राजकीय खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण आर एल कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, सुरेन्द्र कुमार, चन्द्र विजय सिंह एस के पाण्डेय इस कार्रवाई में शामिल रहे।