आगरा : झोलाछाप बेखौफ, मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़, स्वास्थ विभाग बना मूक दर्शक

3 Min Read

अग्रभारत ब्यूरो

आगरा। झोलाछाप चिकित्सक और अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई का दंभ भरने वाले स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक सिमट जाती है। मौके पर औचक छापेमारी के दौरान अपनी आंखों के सामने सब कुछ अवैध मिलता है, इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा आंखें मूंद ली जाती हैं।

आपको बता दें कि जनपद के अछनेरा ब्लॉक अंतर्गत गांव रायभा में अपने आप को डॉक्टर बताने वाले सूरजपाल का क्लीनिक रूपी नर्सिंग होम स्थापित है। नियमों को धता बताकर यहां पर मरीजों की ओपीडी से लेकर इंजेक्शन और ड्रिप व हड्डी के प्लास्टर तक बेखौफ तरीके से लगाये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति की छापेमारी के दौरान झोलाछाप सूरजपाल अपने क्लीनिक का शटर डालकर फरार हो चुका था।

इस मामले में सूरजपाल उल्टा स्वास्थ्य विभाग पर ही दोषारोपण करने लगा कि मेरे यहाँ कोई टीम नहीं आयी, और ना ही मैं भागा। इसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने साफ शब्दों में बताया कि सूरजपाल अपने क्लीनिक से फरार हो चुका था।

बड़े शब्दों में लगा है एमबीबीएस चिकित्सक का बोर्ड

सूत्रों के अनुसार सूरजपाल द्वारा बड़े पैमाने पर फ्रैक्चर के मरीजों का इलाज किया जाता है। मरीजों को खुद वही प्लास्टर लगाता है। इसके अलावा ओपीडी संचालित कर मरीजों की नब्ज देखने के उपरांत उपचार भी करता है। यह सब एमबीबीएस चिकित्सक डॉ राजेश गोयल का बोर्ड लगाकर बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। हाल ही में सूरजपाल के दो वायरल वीडियो से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है।

एक्सरे सेंटर भी नियम हुए दरकिनार

ग्रामीणों द्वारा सूरजपाल के खिलाफ हाल ही में की गयी शिकायतों के अनुसार सूरजपाल द्वारा एक्सरे सेंटर भी संचालित कर रखा है। एक्सरे से निकलने वाली रेडियोएक्टिव किरणें आम जनमानस को बीमार कर रही हैं। वहां पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

छापेमारी की मिलती है तुरंत सूचना

ग्रामीणों ने दबीजुबान में बताया कि सूरजपाल का कोई निकट संबंधी या मित्र विभाग में कार्यरत है। छापेमारी के लिए निकलने वाली टीम की उसे तुरंत सूचना मिल जाती है। इसका फायदा उठाकर वह मौके से फरार हो जाता है।

इनका कहना है

झोलाछाप सूरजपाल के खिलाफ शिकायतों और उसके यहां हो रही अनियमितताओं का संज्ञान लिया जा रहा है। शीघ्र ही आवश्यक और सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति-डिप्टी सीएमओ

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version