आगरा। दहेज की लालच में एक और विवाहिता की जान चली गई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के गढ़ी भदौरिया में रचना उर्फ वर्षा नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के इस कदम के बाद पति नितिन खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गए।
मृतिका रचना का विवाह तीन वर्ष पूर्व 2022 में गढ़ी भदौरिया निवासी नितिन से हुआ था। रचना के चचेरे भाई विवेक ने बताया कि नितिन जूते बनाने की फैक्ट्री चलाता है। शादी के समय परिवार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।
विवेक के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद ही रचना को ससुराल वालों ने और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शादी के कुछ समय बाद रचना के परिवार ने पति नितिन को एक लाख रुपये भी दिए, लेकिन इसके बावजूद रचना का उत्पीड़न जारी रहा।
विवेक ने आरोप लगाया कि नितिन रोजाना शराब के नशे में रचना के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में उनके परिवार ने कई बार समाज के लोगों को लेकर पंचायत भी की, लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। वे लगातार दो लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। रोजाना की कलह और प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार रचना ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
विवेक ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर जब वे रचना के घर पहुंचे, तो वहां से सभी ससुराल वाले फरार हो चुके थे। जब वे घटना की जानकारी देने थाने पहुंचे, तो मृतिका का पति नितिन पहले से ही पुलिस हिरासत में बैठा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार ससुराल वालों की तलाश जारी है।