वायरल वीडियो में कुख्यात मैडिकल संचालक के गोरखधंधे का हुआ भंडाफोड़
आगरा (किरावली) । सरकार द्वारा गर्भपात से लेकर इससे जुड़े उत्पादों पर कड़े कानूनों के बावजूद इसका दुरुपयोग कम नहीं हो रहा है। चंद लालच की खातिर लोग कानून का खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे।
बताया जाता है कि कस्बा किरावली के मुख्य बाजार स्थित हाट तिराहा के समीप श्रीराम मैडिकल स्टोर पर भ्रूण हत्या की गोलियों की हो रही खुलेआम बिक्री के वायरल वीडियो ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
वायरल वीडियो में मैडिकल स्टोर संचालक 200 रुपए में गर्भपात की किट की बिक्री कर रहा है। किट के पत्ते को खोलकर उसको सेवन की विधि भी बता रहा है। गर्भपात किट लेने पहुंचे ग्राहक से संचालक द्वारा उसका पता और कारण भी नहीं पूछा जाता, सिर्फ किट मांगने पर दुकान में से किट निकालकर ग्राहक के हाथ में थमाकर, 200 रुपए लेकर गल्ले में डाल देता है। इसके बाद एक प्रशिक्षित चिकित्सक की भांति ग्राहक को उसका सेवन करना भी बताता है। आपको बता दें कि मैडिकल स्टोर पर गर्भपात किट बेचना पूरी तरह नियम एवं कानून के दायरे में होता है। किट लेने वाले ग्राहक का पूरा ब्यौरा, चिकित्सक का पर्चा साथ में संलग्न करना होता है। इसके विपरीत श्रीराम मेडिकल स्टोर पर जाकर कोई भी खुले में कभी भी किट खरीदकर ला सकता है।
गलत प्रयोग से जान का भी खतरा
चिकित्सकों के अनुसार गर्भपात किट का प्रयोग सिर्फ निश्चित अवधि तक ही किया जा सकता है। इससे अधिक अवधि पर सेवन करने पर जान को खतरा पैदा होने लगता है। गर्भपात किट, प्रशिक्षित महिला चिकित्सक की देखरेख में ही सेवन कराई जाती है। इसके लिए नियम और कानून बेहद कड़े हैं। श्रीराम मैडिकल स्टोर संचालक के लिए ये नियम कोई मायने नहीं रखते।
अवैध दवाइयों का भी सरगना
सूत्रों के अनुसार श्रीराम मैडिकल स्टोर संचालक द्वारा राजस्थान के दुकानदारों को अवैध रूप से दवाइयों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर की जाती है। उसकी दुकान 24 घंटे खुलती है। जब सारा बाजार बंद हो जाता है, लेकिन श्रीराम मैडिकल की दुकान खुलने का आखिर क्या राज रहता है। इस मैडिकल स्टोर पर जीएसटी की चोरी होने का भी संदेह है। यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।