कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्रेम नगर इलाके में रविवार रात एक चार मंजिला जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल और चमड़े ने तुरंत आग पकड़ ली और पूरी इमारत धू-धूकर जलने लगी।
यह जूता फैक्ट्री प्रेम नगर के रिहायशी इलाके में स्थित थी, जिसे दुनिया अली नामक व्यक्ति चलाते थे। फैक्ट्री बेसमेंट में चल रही थी, जबकि ऊपरी मंजिलों पर दानिश और कासिम अपने परिवारों के साथ रहते थे। घटना के समय कासिम अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने गए थे, जबकि दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे घर पर ही थे।
फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील केमिकल और संभवतः सिलेंडर के कारण आग तेजी से फैली, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जब आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची, तो दानिश अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए घर के अंदर भागे, लेकिन वे आग की लपटों में घिर गए और बाहर नहीं निकल सके।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो दर्जन गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के घरों को खाली करा लिया और इलाके की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई। रात भर जूता फैक्ट्री धधकती रही। फैक्ट्री में केमिकल होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, फैक्ट्री के अंदर से अभी भी कहीं-कहीं धुआं निकल रहा है।
इस भीषण अग्निकांड में दानिश, उनकी पत्नी और उनके तीनों मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने जली हुई लाशों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें बर्निंग यूनिट भेजा गया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।