शाहगंज बाजार में साड़ी शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान#आगरान्यूज़

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read
शाहगंज बाजार में साड़ी शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान#आगरान्यूज़

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के रुई की मंडी बाजार में आज एक बिंदिया साड़ी शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया, जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुई की मंडी बाजार स्थित बिंदिया साड़ी शोरूम से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम के अंदर रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के दुकानदारों में अपनी दुकानों को आग की चपेट में आने का डर पैदा हो गया।

See also  लखनऊ हीरोज ने जीता कृष्णा साईं 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर बाजार के दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे आगे और नुकसान होने से बच गया।

हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट को लेकर जताई जा रही है। इस अग्निकांड में बिंदिया साड़ी शोरूम को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  Agra News : पेड़ कटने से डीएफओ नकार रहे और उच्चाधिकारी स्वीकार रहे

See also  जीएम जलकल हाईकोर्ट में तलब: 11 मार्च को होगी सुनवाई
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement