आगरा: थाना अछनेरा क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट, चार दिन बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

Jagannath Prasad
4 Min Read
इंटरनेट से ली गई फ़ोटो

पुलिस बोली सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत नहीं होगा मुकदमा,अधीक्षण अभियंता बोले संविदा कर्मचारी कर रहे थे सरकारी कार्य

आगरा। तहसील किरावली अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र के विद्युत उपखंड से पोषित ग्राम आंगनपुरा में “एकमुश्त समाधान योजना” के तहत विद्युत विभाग द्वारा बीते गुरुवार को एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान विद्युत कर्मचारियों ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के भुगतान न करने वालों के कनेक्शन विच्छेदित किए।शिविर के दौरान टीम ने कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए, जिससे एक दबंग बुरी तरह बौखलागाया विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सरोज अखिलेश ने थाना अछनेरा में लिखित शिकायत दी।अवर अभियंता की तहरीर के अनुसार, “OTS योजना के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गांव आंगनपुरा में विद्युत वसूली का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान संविदा कर्मचारी अकरम, भूरी सिंह, और अजय पाल ने बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए। इस पर गांव के कुछ दबंगों ने एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए टीम पर हमला कर दिया।”शिकायत दिए चार दिन बीत जाने के बावजूद थाना अछनेरा पुलिस ने अभी तक अभियोग दर्ज नहीं किया। इससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

अवर अभियंता सरोज अखिलेश द्वारा दी गई थाने में तहरीर

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इसी गांव में कुछ समय पूर्व भी एक अवर अभियंता के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की घटना हुई थी। उस समय भी थाने पर तहरीर दी गई थी, लेकिन कथित तौर पर उच्च अधिकारियों के दबाव में राजीनामा करा दिया गया। घटना से संबंधित सहायक अभियंता द्वारा अवर अभियंता का साथ न देने और राजीनामा करने के लिए कहे जाने की विद्युत कर्मचारियों की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था। यदि उस समय उच्च अधिकारियों ने सहायक अभियंता की लापरवाही पर कार्रवाई की होती, तो यह घटना दोबारा न होती।

See also  प्रांशी यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

सहायक अभियंता का संवेदनहीन रवैया

8 जनवरी को हुई घटना पर जब सहायक अभियंता सतीश चंद्र से बात की गई, तो उनका रवैया संवेदनहीन नजर आया। उनसे पूछा गया कि क्या संविदा कर्मचारी अधिकारियों के निर्देशन में गए थे या अवैध रूप से कनेक्शन विच्छेदन किया गया, तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा, “मुझे घटना की पूरी जानकारी नहीं है। शिविर के दौरान कौन-कौन कर्मचारी मौजूद थे और संविदा कर्मियों को किस क्षेत्र में भेजा गया, यह अवर अभियंता से पूछें।”इस लापरवाही के कारण कर्मचारियों में रोष है।

इनका कहना है।

“थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज नहीं किया जाएगा। क्योंकि संविदा कर्मचारी सरकारी कर्मचारी नहीं है।संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट का अभियोग दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।”
गौरव सिंह, एसीपी अछनेरा

See also  रमंते इति राम: पर काव्य गोष्ठी- राम हमारी अस्मिता के प्रतीक हैं : 'राज'

“संविदा कर्मचारी उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सरकारी कार्य कर रहे थे। बकाया उपभोक्ताओं की सूची के अनुसार विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। सरकारी कार्य के दौरान मारपीट करना सरकारी कार्य में बाधा डालना है। पुलिस को उचित धाराओं के तहत कार्यवाही करनी चाहिए।पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।”

राजकुमार, अधीक्षण अभियंता, दक्षिणांचल विद्युत विभाग

See also  फर्जीवाड़े में गर्दन फंसती देख सुनियोजित रणनीति से बोला हमला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement