सुल्तान आब्दी
झांसी उत्तर प्रदेश | झांसी की बेटी उन्नति पांडे बॉलीवुड में लगातार अपना भाग्य आजमा रही है, कई मूवी ओर टीवी सीरियलों में काम कर वह वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झांसी का नाम रोशन कर रही। उनकी बड़े पर्दे पर आई फिल्म अजमेर 92 में उनके लीड रोल के बाद से उन्हें लगातार कई एल्बम, टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। अभी हाल ही में कलर्स टीवी पर पुराने रिश्तों पर भारी पड़े नए रिश्तों पर आधारित सीरियल मंगल लक्ष्मी में भी उन्हें लक्ष्मी के साथ लीड रोल मिला है। यह सीरियल अभी कलर्स टीवी पर सोमवार से ही शुरू हुआ है। उन्नति पांडे झांसी के कोतवाली थाना के पास रहने वाले समाजसेवी दिलीप पांडे की बेटी है। जिन्होंने आज से आठ वर्ष पूर्व मुंबई पहुंच कर बॉलीवुड में जगह तलाशनी शुरू कर दी थी। आज बॉलीवुड में उन्नति पांडे के नाम के साथ झांसी का नाम भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि बुंदेलखंड से माया नगरी में बड़े बड़े स्टार हैं उसके बावजूद उन्नति पाण्डेय ने।
अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है क्योंकि बुन्देलखंड के कलाकारों का कहीं से भी उनको सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है वही देखा जाये तो उनके पिता दिलीप पाण्डेय। लगातार गरीब असहायों की मदद करते रहते हैं और हमेशा बढ़ चढ़कर समाज सेवा। में भाग लेते हैं। सबसे बड़ी बात ये हैं के दिलीप पाण्डेय ने आज तक किसी की मदद करने में जाति धर्म नहीं देखा और सबसे बड़ी बात तो ये हैं अभी तक जो देखने को मिला है विशेषकर दिलीप पाण्डेय ने मुस्लिम समाज। के लोगों का काफी सहयोग किया है शायद यह उसी का परिणाम है कि उनके पिता की समाज सेवा का शिला। ईश्वर उनकी बेटी को दे रहा है।