आगरा। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को वाटर वर्क्स चौराहे पर लाल मस्जिद के सामने सड़क किनारे धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंग का भंडाफोड़ कर बड़ा एक्शन लिया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के औचक निरीक्षण में पार्किंग संचालित होते ही रंगे हाथ मामला पकड़ा गया।
मौके पर खड़ी तीन दर्जन से ज्यादा बाइकों पर चालान काटा गया। जांच में खुलासा हुआ कि अवैध पार्किंग का संचालन सोनिया पुत्री बनबारी लाल कर रही थी। इस पर नगर निगम के अवर अभियंता हरी ओम की ओर से थाना कमला नगर में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई।कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक वैभव यादव, प्रवर्तन दल के नितेश कुमार राजपूत सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। थाना कमला नगर पुलिस भी मौके पर तैनात रही।सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थान पर केवल नगर निगम ही पार्किंग का संचालन कर सकता है, निजी व्यक्ति नहीं। भविष्य में भी कहीं अवैध पार्किंग पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने साफ कहा है कि अवैध पार्किंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जो लोग सड़क किनारे पार्किंग कराकर लोगों से वसूली कर रहे हैं, वे तुरंत यह काम बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।