एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव टिकाथर में नाली को लेकर हुए विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक महिला के पति पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने आरोपियों पर छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला अन्नू ने जैथरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही विजयपाल सिंह से नाली को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान विजयपाल ने उसके पति विनय कुमार के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। महिला का आरोप है कि हमलावर उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं।
महिला ने पुलिस को बताया कि विवाद के बाद लगातार उन्हें और उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक ही परिवार के छह लोगों – विजयपाल, सचिन, सुधा, मोनी, सोनी और मीरा देवी के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।