ग्राम सभा की संपत्ति चोरी: तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा, एटा: ग्राम सभा की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर पेड़ काटने और बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला जैथरा थाना क्षेत्र के लालगढ़ी गांव का है, जहां चकमार्ग पर खड़े करीब 10 से 15 यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटकर बेचने का आरोप गांव के ही महिपाल, सौरभ और दुर्वेश सिंह पर लगाया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेखपाल रूपेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर लगे ये पेड़ सरकारी संपत्ति थे और इन्हें बिना किसी अनुमति के काटकर बेच दिया गया, जिससे राजस्व को नुकसान पहुंचा है।

See also  गौ सेवा और बुजुर्गो का सम्मान कर मनाया स्थापना दिवस

ग्रामीणों ने इस अवैध कटान पर रोष जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम सभा की संपत्ति की चोरी और अवैध कटान को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

See also  समाजवादी पार्टी महिला सभा का गठन: नूर अफशा नूरी बनीं विधानसभा अध्यक्षा, सांसद आदित्य यादव ने किया नियुक्ति पत्र वितरित
Share This Article
Leave a comment