जैथरा (एटा) थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार में तीन वर्षीय मासूम सुशांत की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में गम और गुस्से का माहौल है। वहीं, पीड़ित पिता पुष्पेंद्र ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष लगातार फैसले का दबाव बना रहा है और सुलह का दबाव देने वालों की गांव में आवाजाही तेज हो गई है।
शनिवार सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम पर आरोपियों ने कथित रूप से जानबूझकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। घायल अवस्था में सुशांत को पहले जैथरा सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पिता पुष्पेंद्र ने गांव के ही विनोद और गोविंद पुत्र हेतराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से चली आ रही रंजिश में उसके नौनिहाल को निशाना बनाया गया। पुष्पेंद्र का कहना है कि अब आरोपी पक्ष दबाव बनाकर सुलह करने को कह रहा है, लेकिन वह अपने मासूम बेटे के खून के साथ समझौता नहीं करेगा।
जैथरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है।
मासूम की मौत से गांव में कोहराम मचा है। परिजन बिलख रहे हैं और परिजनों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।