बिछवां, मैनपुरी: मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक 19 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पड़ोसी के रिश्तेदार पर आरोप
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी 19 वर्षीय बेटी, जो इंटरमीडिएट कर चुकी है, को पिछले कुछ समय से गुमसुम देखा। जब उससे पूछा गया, तो उसने बताया कि गांव निवासी सुमित पुत्र अरविंद के घर पर उनका एक रिश्तेदार, सौरभ पुत्र नेतराम सिंह, निवासी खुशालगढ़, बागवाला, एटा, अक्सर आता-जाता था।
युवती के अनुसार, सौरभ ने उसे शादी का झांसा दिया और इसी बहाने उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाए और उसका यौन शोषण किया। अब आरोपी शादी से इनकार कर रहा है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर ऐसे मामलों की ओर ध्यान खींचा है जहाँ शादी का झूठा वादा कर युवतियों का शोषण किया जाता है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेंगे।